Shahjahanpur Women Protest: शाहजहांपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने सकारत्मक शक्ति-प्रदर्शन किया। शहर के घनी आबादी वाले थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रेती रोड में लोग कई दिनों से शराब के ठेके की वजह से परेशानी का सामना कर रहे थें। 08 मार्च 2025 (शनिवार) को महिलाओं ने ठेका हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गईं।
महिलाओं का आरोप है कि रोजाना ठेके पर शराब पीकर शराबी गाली-गलौज करते है। राहगीरों को परेशान करते हैं और महिलाओं पर फबत्तियां कसते हैं। कई बार मामला इतना बढ़ जाता है कि मारपीट की नौबत आ जाती है और बवाल की स्थिति बन जाती है।
एक महिला ने कहा, “ये हमने इसलिए जाम किया है क्यूंकि कल दारु पीने के बाद हमारे घर पर कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की। पांच सलों से लगातार हमलोग परेशान हो रहे हैं। आठ बजे के करीब ये घटना हुई है। हमारी मांग है कि ठेका सील होना चाहिए या बंद हो चाहिए। आज के बाद ठेका खुलेगा नहीं और अगर खुला तो हम उसमे आग लगाकर आत्महत्या कर लेंगे।”
घटना की सूचना मिलते ही शाजहांपुर जिले का पुलिस-प्रशासन मौके पर पंहुचा। प्रशासन ने महिलाओं की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों को शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही दुकान हट जाएगी।
Updated on:
08 Mar 2025 05:44 pm
Published on:
08 Mar 2025 05:21 pm