शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में वकीलों और प्रशासन के बीच चल रहा तनाव मंगलवार को एक नई करवट ले गया। मामला तब तूल पकड़ गया जब नव नियुक्त एसडीएम रिंकू सिंह राही ने खुले में लघुशंका करते पकड़े गए एक वकील के मुंशी को सजा के तौर पर उठक-बैठक करवा दी।
कार्रवाई से नाराज वकीलों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख खुद एसडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों की आपत्तियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने धरनास्थल पर सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगाकर मामले को शांत करने की कोशिश की।
एसडीएम पुवायां आईएएस रिंकू सिंह राही मंगलवार को चार्ज लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में उन्होंने कहा कि कुछ लोग शौचालय की दीवार पर लघुशंका कर रहे थे, इसके बाद उन्हें उठक-बैठक लगाने को कहा गया।
विरोध के बीच जब वह वकीलों के बीच पहुंचे, तो उनसे पूछा गया कि शौचालय में बहुत गंदगी है। क्या वह खुद गंदगी के लिए जिम्मेदारी लेंगे। एसडीएम ने चुनौती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कर यह संदेश देने की कोशिश की कि जवाबदेही सभी की होनी चाहिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Published on:
30 Jul 2025 09:13 am