थाना में फरियाद नहीं सुनी तो कलेक्ट्रेट पहुंच ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
शहडोल. जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंगरी में चल रहे तालाब गहरीकरण के कार्य को जनपद उपाध्यक्ष ने रुकवा दिया। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने मिल रही है। ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोहागपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे व्यथित ग्रामीण शनिवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां ग्रामीणों जनपद उपाध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद उपाध्यक्ष प्राचीन तालाब की भूमि को अपना बताते हुए काम बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब आठ दशक पुराना है। यहां पंप हाउस, मंदिर, सडक़, दुर्गा पंडाल बना हुआ है। निस्तारी तालाब होने की वजह से ग्रामीण इस पर ही निर्भर है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर रिलायंस द्वारा शुक्रवार को तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष व दो अन्य लोगों ने काम कर बंद करा दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। ग्राम पंचायत सरपंच सरुपिया बैगा ने बताया कि जनपद उपाध्यक्ष ने तालाब की भूमि को अपनी भूमि बताते हुए तालाब गहरीकरण व सफाई के कार्य को बंद करा दिया है।
पूरा गांव इसी तालाब पर निर्भर है, इसके बगल से बनी सडक़ से सभी आवागमन करते हैं। पिछले कई दशक से इस तालाब का ग्रामीण उपयोग करते आए हैं। ग्राम पंचायत सरपंच ने आरोप लगाया कि जनपद उपाध्यक्ष द्वारा जातिगत अपमानिक करते हुए अन्य ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी है। ग्रामीणों ने इसे लेकर शुक्रवार की शाम सोहागपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को ग्रामीण कलेक्टे्रट पहुंच ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच सरुपिया बैगा, अर्जुन बैगा, गणेश बैगा, बब्बू बैगा, मदन बैगा, गोरेलाल बैगा, रामअवतार, रोशन, रूपलाल, बेटू, राम प्रसाद, तीरथ, चिंमामणि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Published on:
01 Jun 2025 12:16 pm