4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन

रास्ते पर लेट कर किया घटना का विरोध, पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन

रास्ते पर लेट कर किया घटना का विरोध, पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन
शहडोल. पुरानी बस्ती में बीती रात ताजिया देखने के गए युवक पर मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। घायल देवराज वंशकार 19 वर्ष की उपचार के दौरान सुबह मेडिकल कालेज में मौत हो गई। घटना का विरोध करते हुए व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन इंदिरा चौक में शव रककर प्रर्दशन करने लगे, वहीं सडक़ पर लेटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। परिजनों का कहना था कि मामूली विवाद पर देवराज वंशकार को कुछ लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, जिनकी गिरफ्तारी 18 घंटे बाद भी नहीं हो सकी। चौराहे पर शव रखकर सडक़ जाम करने की जानकारी लगते ही डीएसपी मुख्याल सहित कोतवाली व सोहागपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया। मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को उठाया है। पूछताछ की जा रही है।

आधे घंटे रहा जाम

दोपहर करीब 2.30 बजे परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान इंदिरा चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसमें कुछ लोग सडक़ पर लेट गए, जिससे आवागमन बंद हो गया। आधे घंटे से अधिक चले इस प्रदर्शन के बाद चौराहे के सभी मार्गो में वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और परिजन नारेबाजी करते
हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

यह हुआ था विवाद

मृतक देवराज पिता नारेन्द्र वंशकार अपने साथियों के साथ रविवार को ताजिया देखने पुरानी बस्ती गया था। वापस लौटते समय रात करीब 8 बजे इमाम बाड़ा के पास भीड़ में किसी को धक्का लग गया। इसी बात से नाराज तीन चार युवक उसे पकडकऱ अंधेेरे में ले गए और उसके साथ मारपीट करने लगे, साथियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो इसी दौरान एक युवक पेट में चाकू से वार कर फरार हो गया। इस दौरान युवक की आंत बाहर आ गई, उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
इनका कहना
मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से हमला किया गया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजन कुछ समय के लिए इंदिरा चौक में शव रखे थे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मान गए और अंतिम संस्कार के लिए ले गए। तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय