मुख्यमंत्री का ब्यौहारी में कार्यक्रम, 600 बस व 1500 कार व जीप से पहुंचे लोग
शहडोल. 9 जून को ब्यौहारी में कोल जनजातीय सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे। ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हंै। शहडोल जोन के 3 एएसपी सहित 11 डीएसपी व 25 टीआई सहित 800 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से करीब 350 का बल प्राप्त हुआ है।
आईजी, डीआइजी सहित एसपी व अन्य अधिकारी बीते एक सप्ताह से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। रविवार को ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच रिहर्सल भी किया गया। कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सभी की ड्यूटी फिक्स कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के प्रास्तावित कार्यक्रम स्थल ब्यौहारी का आइजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजपात्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सीएम आगमन से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सुरक्षा की प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में डीआजी सविता सोहाने सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 600 बसें एवं 1500 से अधिक कार व जीप के पहुंचने का अनुमान है। वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के समीप, सीधी रोड मिलेनियम स्कूल के पास, पेट्रोल पंप के पास, सब्जी मंडी, केशरवानी स्कूल, सूखा तिराहा, कॉलेज ग्राउंड, स्टेडियम ग्र्राउंड, अस्पताल मैदान सहित करीब 12 स्थानों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
रीवा से शहडोल की ओर जाने वाले भारी वाहना मझौली तिराहा से होकर खरपा तिराहा, अखेटपुर, मनटोला से सीधी बनसुकली होते हुए शहडोल की ओर जाएंगे। इसी प्रकार शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले वाहन जयसिंहनगर, सीधी बनसुकली रोड से मनटोला मझौली रोड होकर रीवा के लिए रवाना होंगे।
Published on:
09 Jun 2025 12:18 pm