सिवनी. जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चिनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही। जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम सलेमा तहसील धनौरा निवासी सावित्री गुर्जर ने अनावेदकों द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने देने एवं बेवजह परेशान किए जाने, तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम बिजना निवासी गोविंद उइके ने कृषि भूमि से वन विभाग के कर्मचारियों के बेदखल करने का प्रयास किए जाने, भगतसिंह वार्ड सिवनी निवासी साजिद खान ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम आदेगांव लखनादौन निवासी सतेंद्र कुमार ने आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने, वार्ड क्रमांक-एक बरघाट निवासी प्रदीप कुमार ने पिता की मृत्यु उपरांत उनकी पेंशन राशि दिलाए जाने, तहसील कुरई अंतर्गत ग्राम रेडडी निवासी बिरोजा गौंड ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम नएगांव बंजारी कुरई निवासी शांताबाई ने पट्टा दिलाने, कबीर वार्ड सिवनी निवासी शिवकुमारी प्रजापति ने शासकीय पक्की नाली का निर्माण किए जाने, सिवनी निवासी सिया पति शिवप्रसाद ने धारणाधिकार पत्र दिलाए जाने, ग्राम डूंडासिवनी पलारी तिगड्डा निवासी जयराम पिता मेहतू ने मजदूरी कार्य की राशि दिलाने, ग्राम बीसावाड़ी निवासी शैलकुमार राय एवं अन्य ने रोड में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, ग्राम मरझोर सिवनी निवासी प्रेमकुमार ककोडिय़ा ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने, ग्राम मेहलोन सिवनी निवासी झनक लाल धुर्वे ने मक्का की फसल नष्ट हो जाने से अनावेदक के विरूद्ध उचित कार्यवाही किए जाने, ग्राम सुकतरा तहसील कुरई निवासी सुखलाल सुखराम परते ने अनावेदकगणों द्वारा बंदूक की नोक पर कब्जा किए जाने, ग्राम बिनैकीकलां तहसील घंसौर निवासी आरती एवं अमोला ने सरपंच द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अनावश्यक रूप से परेशान करने की शिकायत की। वहीं जनसुनवाई में कुल 164 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।
Updated on:
16 Jul 2025 09:27 am
Published on:
16 Jul 2025 09:26 am