5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘पापा’ ने थाने में पिस्टल के साथ बनाई रील, वीडियो वायरल होते ही उड़ी अफसरों की नींद

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक हथियार के साथ रील बना रहा है

mp news
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी थाना परिसर में एक युवक की लाइसेंसी पिस्टल के साथ रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह थाने के अंदर रौब दिखाते हुए हथियार के साथ रील बना रहा है। पुलिस ग्राम रक्षा समिति के सदस्य का हथियार लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की है। वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 26 जून को बुदनी थाने में नगर रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्य रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सोयत निवासी स्वरूप यादव अपने लाइसेंसी हथियार के साथ बैठक में पहुंचे, इस दौरान वह थाने में कई पुलिसकर्मियों से भी मिले।

बुदनी एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि स्वरूप यादव के साथ उनका बेटा भी था। यादव ने थाना परिसर में हथियार के साथ रौब दिखाते हुए छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाए और बाद में उन्हें एडिट करके एक साथ जोड़कर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और युवक के कृत्य को अशोभनीय मानते हुए इंस्टाग्राम से वीडियो को डिलीट कराया और फिर नगर रक्षा समिति से हटाते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी।

दंबग छवि दिखाने के लिए बनाई रील

रील वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरु की। युवक की पहचान ग्राम सोयत निवासी स्वरूप यादव के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला कि यह तो ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है। माना जा रहा है कि युवक ने यह वीडियो खुद बनवाकर वायरल किया, जिससे क्षेत्र में वह अपनी दबंग छवि बना सके और सोशल मीडिया पर रौब दिखा सके। रील में युवक हथियार के साथ थाने में कई पुलिसकर्मियों के हाथ मिलाते और अभिवादन करते दिख रहा है। 40 सेकेंड के इस वीडियो में युवक थाने में बिना किसी रोक-टोक के घुसकर बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है।