mp news: सीहोर में आष्टा विधायक गोपाल सिंह के एक के बाद एक ग्रामीणों से अभद्र भाषा में बात करने के ऑडियो खूब वायरल हो रहे हैं। शनिवार को एक कथित ऑडियो फिर से सोशल मीडिया पर आया है। ऑडियो में विधायक गोपाल सिंह मिट्टूपुरा के ग्रामीण को सड़क नहीं बनने की पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर गांव में आकर पीटने की धमकी दे रहे हैं। ऑडियो में विधायक ग्रामीण से पोस्ट डिलीट करने का दवाब बना रहे हैं। ऑडियो कब का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है, लेकिन भाजपा की किरकिरी खूब हो रही है।
एक मिनट के ऑडियो में विधायक गोपाल सिंह युवक से कह रहे हैं कि कौन बोल रहे हो, तुम्हारा मिस्डकॉल था, बताइए कौन बोल रहे हैं। युवक ने विधायक को बताया कि मुझे आपका नंबर आपके परिवार के किसी सदस्य से मिला है, तभी विधायक ने पूछा कि क्या हो गया, तू ज्यादा होशियार बन रहा है, कहां रहते हो, युवक ने बताया मिट्टूपुरा, तभी विधायक बोलते हैं कोई गलत पोस्ट तो नहीं डाली। युवक कहता है सर, रोड की डाली थी। (BJP MLA Gopal Singh Audio Viral)
विधायक धमकी देते हैं कि रोड का डालोगे तो वापस कैंसिल करा दूंगा, ठीक है। क्या जानते हो रोड के बारे में। दोनों रोड पास करवा दी है, गड़बड़ लिखी तो वही आकर तेरे को सही कर दूंगा। क्या रोड पागड़ी है, अभी हमें कितने साल हुए विधायक बने। डिलीट करो, नहीं तो वहीं आकर मारुंगा। इससे पहले आष्टा विधायक गोपाल सिंह का खेड़ापुरा गांव के ग्रामीण के साथ सडक़ निर्माण नहीं होने को लेकर अभद्रता का ऑडियो वायरल हुआ था, जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर खूब निशाना साधा था। (BJP MLA Gopal Singh Audio Viral)
एक के बाद एक ऑडियो वायरल होने से आष्टा विधायक गोपाल सिंह की खूब किरकिरी हो रही है, लेकिन अभी संगठन ने इस पर कोई संजान नहीं लिया है। ऑडियो को लेकर विधायक गोपाल सिंह का पक्ष जानने उन्हें कई बार कॉल किया गया, उनके मोबाइल पर मैसेज किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। हालांकि पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। (BJP MLA Gopal Singh Audio Viral)
Published on:
03 Aug 2025 01:01 pm