
Ranthmbhore Tigers: तीन माह पार्क बंद, फिर भी टाइगर देखना हो तो चले आएं सवाईमाधोपुर
सवाईमाधोपुर. यदि आप रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मानसून के तीन महीनों के लिए बंद होने की खबर से मायूस हैं और आपका टाइगर साइटिंग का प्लान अटक गया है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। रणथम्भौर के टाइगर आपको राष्ट्रीय उद्यान बाघ परियोजना के बाहरी जोन में जम कर साइटिंग करवा रहे हैं। राष्ट्रीय उद्यान में मानसून के दौरान भले ही पर्यटन सत्र खत्म हो गया है, लेकिन रणथम्भौर बाघ परियोजना के बाहरी जोनों में पर्यटन गतिविधियां जारी है। रणथम्भौर के बाहरी जोन (6 से 10) में ऑफ सीजन के दौरान भी पर्यटकों को भ्रमण की अनुमति है। इन जोन में बारिश के बीच बाघ बहार छाई है। साथ ही बाहरी जोनों में भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को अच्छी साइटिंग हो रही है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी इन जोन में जा कर टाइगर को अपने कैमरे के लेंस में कैद कर रहे हैं।
बाहरी जोन में इन बाघ-बाघिन का रहता है मूवमेंट
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर के बाहरी जोनो में भी कई बाघ बाघिन का मूवमेंट रहता है। इनमे बाघ टी-58, बाघिन टी-8 यानि लाडली बाघिन और उसके शावक, टी 99 और शावक, बाघिन टी-114 और उसके शावक आदि का विचरण रहता है। ऐसे में रणथम्भौर के बाहरी जोनों में 12 से अधिक बाघ बाघिन औऱ शावक का विचरण रहता है, जिनका ऑफ सीजन में भी पर्यटक दीदार कर सकते है।
रोजाना बीस वाहन जा रहे
बाहरी जोन में प्रति पारी औसतन आठ जिप्सी व दो कैंटर जा रहे हैं। इनमें करीब सौ से डेढ़ सौ पर्यटक भ्रमण कर रहे हैं। पिछले साल ढाई सौ से तीन सौ पर्यटक दोनों पारियों में भ्रमण को जा रहे थे। इस बार आधे ही पर्यटक रह गए हैं। वन विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश में नेटबंदी के चलतेे बुकिंग पर असर पड़ा है। इसके चलते पर्यटक कम आ रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
जोन छह व दस लुभा रहे
इन दिनों जोन छह व दस पर पर्यटकों को बाघों की अच्छी साइटिंग हो रही है। जोन छह में बाघिन लाडली व उसके दो शावक दिख रहे हैं। जबकि टी- टी 99 और तीन शावकों की अठखेलियां देखने को मिल रही है। इसके चलते पर्यटन व्यवसायियों को भी अच्छी आमदनी हो रही है।
इनका कहना है...
रणथम्भौर के बाहरी जोनो में कई बाघों का मूवमेंट रहता है। वहीं ऑफ सीजन के दौरान भी पर्यटकों को अच्छी साइटिंग हो रही है। यह पर्यटन के लिहाज से अच्छी बात है।
संदीप चौधरी, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाई माधोपुर
#ranthambore #tigers #animals #bigcats #wildlifeofranthambhore #ranthambore #wildlifephotography #wildifeonearth #naturephotography #naturelovers #earthcapture #tiger #wildanimals #wildlife #naturephotography #tiger #bigcat #bigcats #junglesafari #ranthambore #IncredibleIndia #planetearth #Rajasthan #wildlifephotography #wildlifeplanet #wildlifeonearth #wildlifeaddicts #wildlifephotographer #wildlifephoto #wildlifelovers #wildlifeperfection #wildlifephotos #wildlifeindia #wildlifefriend #wildlifelover #WildAdventure #savetigers #throughyourlens #earthcapture #yourshotphotographer #wildlifeaddicts #wildlifephotography #wildlifeseekers #incredibleindia #exclusivewildlife #travelgoals #clawsnwings#earthinfocus #tiger #picoftheday #wildlifeconservation #wildlifeperfection #tigersofindia #tigersofindia #tigers #ranthambore #ranthambore #ranthamborenationalpark #ranthamborediaries #ranthamboretigerreserve #rajasthantourism #rajasthantrip #rajasthantour #travellingindia #travellingourplanet #tigerreserve #travelinfluencer #exploringindia, Sawaimadhopur, Ranthambhore, National Tiger Project
Updated on:
05 Jul 2022 10:17 am
Published on:
05 Jul 2022 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: रणथंभौर फोर्ट की तर्ज पर पर्यटन हब बनेगा राजस्थान ये किला, 271 लाख रुपए से निखरेगा स्वरूप


