Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश ने कई शहरों में तबाही मचा दी है। जुलाई के महीने में इस बार 69 साल का रिकॉर्ड टूट गया है सबसे ज्यादा बारिश का। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते दो अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में स्कूलों का अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है। हालात बेकाबू होने के चलते पिछले डेढ़ महीने में करीब अस्सी लोगों की भी मौत हो चुकी है। बारिश के बीच हालातों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री भी दौरे पर हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो अब सामने आया है कि उनकी खुद की कार ही पानी में फंसकर बंद हो गई, बाद में उसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला जा सका।
दरअसल राजस्थान के आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तीस जुलाई को सवाई माधोपुर जिले में थे और अलग-अलग इलाकों में अपनी सरकारी गाड़ी और टीम के साथ मौका मुआयना कर रहे थे। भारी जल भराव के बीच मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मलारना डूंगर क्षेत्र में मौजूद थे और निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान मोरेल, निगोह और बनास नदियों एवं बाध के जलस्तर के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली थी। उसके बाद मायापुर, तापरी गुर्जर समेत कई गांव एवं ढाणियों का भी उन्होनें दौरा किया, लेकिन इस बीच अचानक जल भराव में सरकारी गाड़ी बंद हो गई।
चालक ने गाड़ी को काफी निकालने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद जुगाड़ की मदद लेने की तैयारी की गई। एक ट्रैक्टर चालक को बुलाया गया और लोहे की जंजीर की मदद से मंत्री की सरकारी कार को बाहर निकाला जा सका। इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया। वह अब सामने आया है। उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा और उनकी टीम लगभग हर रोज किसी ने किसी क्षेत्र का दौरा कर रही है।
Updated on:
01 Aug 2025 11:37 am
Published on:
01 Aug 2025 11:36 am