5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सवाई माधोपुर में आपदा प्रबंधन मंत्री पर आई ‘विपदा’, पानी में फंसी गाड़ी, ट्रैक्टर से निकालना पड़ा; VIDEO वायरल

Rajasthan News: राजस्थान के आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर में भारी बारिश के इलाकों का दौरा किया।

Kirodi Lal Meena
Play video
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी पानी में फंसी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर में भारी बारिश के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनकी सरकारी गाड़ी जलभराव में फंस गई। बाढ़ जैसे हालात का जायजा लेने निकले मंत्री की गाड़ी सड़क पर भरे पानी में अटक गई, जिसे स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से ट्रैक्टर के सहारे बाहर निकाला गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस विपरीत परिस्थिति में भी डॉ मीणा के जज्बे और राहत कार्यों की सराहना की जा रही है।

प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे मंत्री

बता दें, यह घटना बुधवार, 30 जुलाई 2025 को सवाई माधोपुर जिले में हुई, जब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे। जिले में मूसलधार बारिश के कारण रैगर मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला और खटीक मोहल्ला जैसी कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई थीं।

खंडार क्षेत्र के कई गांव भी जिला मुख्यालय से कट गए थे। मंत्री ने इन इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करने के लिए दौरा शुरू किया था, लेकिन लटिया नाले के पास जलभराव के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन ने तुरंत ट्रैक्टर की व्यवस्था की और गाड़ी को रस्सी बांधकर बाहर निकाला। इस दौरान डॉ मीणा गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे।

यहां देखें वीडियो-



राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जलभराव की इस स्थिति के लिए मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लटिया नाले के बहाव क्षेत्र में बिना उचित सर्वे के बनाए गए एलिवेटेड रोड ने नाले के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित किया, जिससे बारिश का पानी कॉलोनियों में घुस गया। उन्होंने प्रशासन को जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने यह भी आश्वासन दिया कि बारिश से हुए नुकसान का जल्द सर्वे करवाया जाएगा और प्रभावित लोगों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने निचले इलाकों का दौरा जारी रखा और राहत-बचाव कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीमों को तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री ने आमजन से सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।