3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सतना में थाने से 200 मीटर दूर ‘धांय-धांय’, दनादन फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

MP News: मध्यप्रदेश के सतना शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सतना

Himanshu Singh

Aug 03, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के सतना शहर के पॉश इलाके चाणक्यपुरी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सुबह 9 बजे व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता के घर में घुसकर 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद से परिवार सहमा हुआ है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसते ही चार राउंड ताबाड़तोड़ फायरिंग की। दो गोलियां घर के अंदर और एक बाहर से बरामद की गई हैं। मौके पर कोलगवां थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। मौके पर कोलगवा थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला पूर्व में हुए गुप्ता पैलेस जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिजनों ने पूर्व में थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।


सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं। पांचों ने मुंह पर रूमाल बांध रखी है। जिससे उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। जिस इलाके में घटना हुई है, वहां से कोलगवां थाना की दूरी लगभग 200-300 मीटर है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इधर, एसपी आशुतोष गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है। जो कि शहर में छापेमारी कर रही है।