MP News:मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित महिला थाने में जोरदार आवाज के साथ छत पर लगा प्लास्टर आचनक नीचे आ गिरा। ये हादसा थाना प्रभारी के चेंबर में हुआ। घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर मौजूद सभी कर्मचारी और आगंतुक घबरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई। कर्मचारियों ने तुरंत छत के बाकी हिस्से की जांच की और खतरे वाले इलाके को खाली कराया।
सतना के महिला थाने(Satna Women Police Station) में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। थाने के विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा, लेकिन उस समय कुर्सी पर कोई नहीं बैठा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के वक्त टीआई और प्रधान आरक्षक अपने-अपने स्थान से पानी पीने के लिए कुर्सी से उठे थे। इसी वजह से दोनों की जान बच गई।
कर्मचारियों ने छत के बाकी हिस्से की जांच कर खतरे वाले इलाके को खाली करा दिया है। इन जगहों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा कि महिला थाने की इमारत काफी पुरानी है और बारिश के कारण सीलन की वजह से प्लास्टर कमजोर हो गया था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। इससे पहले रविवार को ही मझगवां थाना परिसर में बना एसएएफ क्वार्टर भी ढह गया था।
Published on:
12 Aug 2025 01:40 pm