रविवार को संत कबीर नगर जिले में हुए सड़क हादसे में 29 श्रद्धालु घायल हो गए हैं इनमें छह की हालत गंभीर है। ये सभी अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे कि हादसा हो गया। घायलों के मुताबिक एक इनोवा को बचाने के चक्कर में पिकअप गड्ढे में पलट गई, 14 लोगों को हल्की चोट आई। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 9 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सड़क हादसा संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया कला गांव के पुल के पास हुआ है। गंभीर रूप से घायलों में सोनमती, सावित्री, चनवा ,कर्मदानी, श्रीमती देवी, सोमनाथ पाल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक राम जानकी मार्ग पर भैंसा रानी गांव के पास गोरखपुर के 29 श्रद्धालु पिकअप वाहन में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। इसी दौरान धनघटा के तरफ से आ रही एक इनोवा वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किए
सूचना के बाद धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस और सरकारी गाड़ी से घायलों को सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। जिसके बाद 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी पहुंच गए।
Published on:
03 Aug 2025 11:09 pm