संतकबीरनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां, बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, आरोपी कार चालक भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां, बेटे और घायल कार सवार को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मां,बेटी को मृत घोषित हर दिया वहीं कार चालक का इलाज चल रहा है
हादसा धनघटा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। कार चालक का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी हरिश्चंद्र अपनी मां राधिका को बाइक से लेकर घर आ रहे थे, दोपहर बाद वे धनघटा चौराहे के पास प्रसादपुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
भीषण टक्कर में मां-बेटे दोनों कई फुट ऊपर उछल कर गए वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, धनघटा थाने के थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटे को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक श्याम को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। श्याम गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम धबौली जबालपुर का निवासी है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल के जरिए मृतकों के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
25 Jul 2025 04:18 pm