UP News : कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर सहारनपुर एसएसपी ने सभी थानों में बड़े खाने के प्रोग्राम का आयोजन कराया है। यहां खुद एसएसपी ने अपने हाथों से पुलिसकर्मियों के खाना परोसा। बड़े खाने में सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।
पत्रिका के साथ बातचीत में एसएसपी ने बताया कि, यह एक तरह से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस महकमें में पारिवारिक माहौल को बढ़ावा देने का प्रयास है। इस कार्यक्रम में थाने पर बड़े खाने का प्रोग्राम रखा जाता है। इस प्रोग्राम में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर सिपाही से लेकर अफसर तक एक परिवार की तरह खाने पर बैठते हैं। सभी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। इस प्रोग्राम यानी बड़े खाने का आयोजन जिले के सभी थानों में किया गया है। इस दौरान बीट प्रथा को भी दोबारा से प्रभावी बनाने की कोशिश भी की गई है।
कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर बेहद महत्वपूर्ण जिला है। सहारनपुर की सीमाएं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से सटी हुई हैं। हरिद्वार से जल लेकर हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले सभी कांवड़ियां सहारनपुर से होकर जाते हैं। इसके अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, और यूपी के कांवड़ियां कांवड़ उठाने के लिए जब हरिद्वार जाते हैं तो सहारनपुर से होकर ही हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। यही कारण है कि कांवड़ यात्रा के लिहाज से सहारनपुर के बेहद संवेदनशील और मुख्य जिला माना जाता है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सहारनपुर के सभी पुलिसकर्मियों ने कांवड़ ड्यूटी में मेहनत की है। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो जाने पर सभी थानों में बड़े खाने का प्रोग्राम कराया जा रहा है। एसएसपी की इस पहल की जिलेभर के पुलिसकर्मियों ने सराहना की है।
Updated on:
27 Jul 2025 11:33 pm
Published on:
27 Jul 2025 11:32 pm