4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने सफाईकर्मी से की मारपीट, बेटे ने चाकू मारे

अवैध कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि यह सरकारी कर्मचारी पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम

सागर

Madan Tiwari

Jun 19, 2025

- कटरा बाजार की घटना, कचरा उठाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

सागर. कटरा बाजार में फुटपाथ सहित सड़कों पर कब्जा कर व्यापार करने वाले लोगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आए दिन पुलिस व नगर निगम के अमले से लड़ने तैयार इन अवैध कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि यह सरकारी कर्मचारी पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम मंगलवार दोपहर में समाने आया, जहां सड़क पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी से जमकर मारपीट की। महिलाएं और युवक सफाईकर्मी को खचोड़ते हुए एकांत में ले गए, जहां उसपर चाकू से हमला किया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने 5 महिलाओं सहित एक युवक पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

पुलिस के अनुसार वल्लभनगर वार्ड निवासी नगर निगम के सफाई कर्मचारी संजय बाल्मीकी ने शिकायत में बताया कि मंगलवार करीब 02.30 बजे कटरा बाजार में सिंघल मेडीकल के सामने प्लास्टिक के सामान की दुकान लगाने वाली सरोज धानक ने उसकी दुकान के सामने का कचरा उठाने का बोला तो उसे कहा कि पहले यातायात पुलिस चौकी के यहां का कचरा उठा लूं, फिर वापस आकर तुम्हारी दुकान के यहां का कचरा उठा लूंगा।

इसी बात पर से सरोज भड़क गई और गालियां देने लगी और अपने साथ वाली दंमयति अहिरवार, वेनी बाई धानक को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रेखा वासुदेव, रूपरानी अहिरवार व सरोज का बेटा विक्की धानक आए गए। सभी मारपीट करते हुए खचोड़ कर सिंघम व सिंघई मेडीकल की बाजू वाली कुलिया में ले गए, जहां विक्की ने धारदार चाकू निकालकर हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों हाथ की कलाइयों में घाव हो गए। संजय ने बताया कि वह जैसे-तैसे वहां से छूटकर अपनी जान बचाकर भागा।