सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर के बाजू वाला हाल शंख ध्वनियों से गुंजायमान हो रहा है। समाज के लोग 16 जुलाई से 40 दिन तक के कठिन उपवास रख रहे हैं। आराधना के लिए बड़ी संख्या में समाजजन मंदिर पहुंच रहे है। यहां अख्खा, आरती एवं पल्लव के दौरान विश्व सुख-शांति एवं उपस्थितों की मनोकामना पूरी होने की अरदास लालाराम मेठवानी ने की। उन्होंने बताया कि सावन माह भगवान शंकर से जो मांगे वह तुरंत मिल जाता है। अध्यक्ष सुरेश मोहनानी व महिला अध्यक्ष दिया राजपूत ने बताया कि श्रद्धालुओं ने झूलेलाल की मूर्ति पर फूलों की वर्षा की। भगवान शिव के दर्शनों के लिए रोज श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
Published on:
02 Aug 2025 05:03 pm