बीना. जिस सफाई व्यवस्था व कंपनी को लेकर नगर पालिका में पांच दिन विवाद चला और सीएमओ को निलंबित किया गया, लेकिन सुधार कुछ नहीं हुआ। शहर में पांच दिन से कचरा गाड़ी नहीं चली हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं।
कचरा कलेक्शन का काम कर रही एवी इंफ्रा के कर्मचारियों को दो माह का वेतन न मिलने पर पांच दिन से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे कचरा गाडिय़ां भी नहीं चल रही हैं। लोग मजबूरी में सडक़ों पर कचरा फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। नगर पालिका में कर्मचारी पर्याप्त न होने के कारण सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। शहरवासियों का कहना है कि नगर पालिका में सफाई को लेकर लंबा विवाद चला, लेकिन हल कुछ नहीं निकला है। अभी भी शहर में गंदगी पसरी हुई है, जबकि बारिश में कचरा कलेक्शन होना जरुरी है। सफाई प्रभारी ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी शहर से कचरा एकत्रित कर सब्जी मंडी के पास डंप कर रहे हैं और वहां से कंपनी डंपर में कचरा भरकर ले जा रही है। गौरतलब है कि कर्मचारी लगातार अधिकारियों से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं।
सीएमओ के आते ही हो जाएगी व्यवस्था
सीएमओ के आते ही नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। साथ ही नई कंपनी को काम दिया जाएगा, जो शहर की सफाई व्यवस्था संभाल सके।
लता सकवार, नगर पालिका अध्यक्ष, बीना
Published on:
25 Jul 2025 12:11 pm