5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अधिकारी, नेताओं की गाड़ी भी गड्ढों में खा रहीं हिचकोले, फिर भी नहीं करा रहे मरम्मत

बारिश के बाद शहर की सड़कों पर चलना हो रहा मुश्किल, मोटर साइकिल चालक गिरकर हो रहे घायल

The cars of officers and leaders are also skidding in the potholes, yet they are not getting them repaired
स्टेशन रोड पर बने गड्ढों से बचकर निकलते वाहन चालक

बीना. बारिश के बाद शहर के मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश का पानी भरने पर यह गड्ढे नजर नहीं आते हैं और वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं।
स्टेशन रोड पर बिलगैंया मंदिर के सामने पुलिया का निर्माण डेढ़ वर्ष पहले हुआ है और उसके ऊपर सही तरीके से सड़क निर्माण न होने के कारण गड्ढे बन गए हैं। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से चौबीसों घंटे छोटे-बड़े वाहन निकलते हैं और अचानक गड्ढ़ा सामने आने के कारण मोटर साइकिल चालक गिर भी जाते हैं। पिछले दिन एक महिला के गिरने से उसे चोटें आई थीं। इन गड्ढों के बीच से ही शहर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी निकलते हैंं, लेकिन फिर भी वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीसी रोड पर डली डामर की लेयर खराब होने से इस रोड पर अन्य जगहों पर भी गड्ढे बन गए हैं।

खिमलासा रोड पर स्थिति खराब
सर्वोदय चौराहा से आंबडेकर तिराहा तक सडक़ की ऊपर की लेयर खराब हो गई है और कई जगह गड्ढे भी बन गए हैं। यह सडक़ एमपीआरडीसी के अंतर्गत आती है, जिससे सडक़ की मरम्मत न तो एमपीआरडीसी और न ही नगर पालिका कर रही है, इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं।

दोनों ब्रिजों में भी बने गड्ढे
शहर के झांसी रेलवे गेट, सागर रेलवे गेट पर बनाए गए ओवरब्रिज पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पिछले दिनों झांसी गेट वाले ब्रिज पर मरम्मत भी की गई थी, लेकिन कुछ दिनों में ही फिर से गड्ढे हो गए हैं।

बन गई है फाइल
मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए फाइल तैयार हो चुकी है और सीएमओ के हस्ताक्षर होते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जयदीप शाक्यवार, उपयंत्री, नगर पालिका, बीना