सागर. शहर में आइपीएल मैच पर सट्टा का कारोबार चरम पर है। हर क्षेत्र में ग्राहकों को ऑनलाइन आइडी-पासवर्ड उपलब्ध कराने वाले बुकी सक्रिय हैं। हर दिन करोड़ों रुपए के दांव लग रहे हैं, लेकिन पुलिस इनका पता नहीं लगा पा रही है। मंगलवार को एक बुकी से बात की तो पहले तो उसने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया, लेकिन बाद में नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह 500 से लेकर लाखों रुपए तक की आइडी 5 मिनट में उपलब्ध करा देगा। यदि उसे नए ग्राहक दिलाएंगे तो 10 प्रतिशत कमीशन भी दिलाएगा।
रिपोर्टर : आइडी लेना है, कम से कम कितने की है ?
बुकी : कम से कम 500 और अधिकतम की सीमा नहीं है।
रिपोर्टर : 500 की आइडी लेकर ज्यादा रुपए लगाने हों तो ?
बुकी : आप संपर्क करेंगे तो जितने का चाहें रीचार्ज हो जाएगा।
रिपोर्टर : क्या इसी आइडी से आगे के मैच भी खेल पाएंगे ?
बुकी : आइडी यही चलेगी, रीचार्ज बस कराते रहिए।
रिपोर्टर : इसमें फंसने का तो कोई खतरा नहीं है ?
बुकी : आप घर बैठे खेलते रहें, किसी को बताए बस नहीं।
रिपोर्टर : कोई ग्राहक दें तो कमीशन भी मिलेगा क्या ?
बुकी : हां, वह जितने रुपए की आइडी लेना, उसका 10 प्रतिशत।
कोतवाली थाना पुलिस ने 27 अप्रेल को लिंक रोड पर युगमाया बैग हाउस से 44 वर्षीय संजय पुत्र राजधर जलाल जैन को दिल्ली (डीसी) व रायल चैलेंजर बैगलुरू (आरसीवी) के बीच चल रहे आइपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए पकड़ा था। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान संजय से की गई पूछताछ में पुलिस को 2 नए आरोपियों के नाम पता चले हैं, जो मास्टर आइडी का करते हैं और ग्राहकों को आइडी-पासवर्ड उपलब्ध कराते हैं।
आइपीएल सट्टा के लिए आइडी उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों के नाम पता चले हैं। संजय के पकड़े जाने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
मनीष सिंघल, थाना प्रभारी कोतवाली
संबंधित विषय:
Published on:
08 May 2025 04:46 pm