5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खिड़की की ग्रिल खोल घर के अंदर डकैती डालने पहुंचे आरोपी, परिवार के जागने पर कर दिया हमला, सिर में आई चोट

पड़ोसियों के जागने पर पथराव कर भागे, दशहत में वार्डवासी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने की जांच

The accused entered the house to commit robbery by opening the window grill, attacked the family when they woke up, they got head injury
जांच करते हुए थाना प्रभारी

बीना. इन दिनों शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधी बेखौफ हैं और लोग दहशत में। पुलिस का खौफ न होने से चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चंद्रशेखर वार्ड स्थित माथुर कॉलोनी में डकैती के प्रयास की घटना से वार्ड में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए।
माथुर कॉलोनी निवासी संदीप पिता शंभुदयाल पाठक ने बताया कि रात करीब 2.45 बजे उनके बेडरुम का दरवाजा बंद होने पर कमरे में रोशनी आना बंद हो गई थी, जिसपर उनकी पत्नी पारुल पाठक ने बाहर आकर देखा, तो करीब आठ लोग मुंह बांधे हुए अंदर खड़े थे। पत्नी के चिल्लाने पर संदीप और उनका बेटा आनव भी बाहर आ गए। संदीप की कुछ आरोपियों से भिड़ंत हो गई, जिसपर आरोपियों ने हाथ में लिए हुए पेंचकस और लकड़ी की टुकड़ा से सिर पर वार कर घर के बाहर निकल गए, जिससे संदीप को चोटें आई हैं। बच्चे के हाथ में पत्थर लगने से चोट आई है। अचानक शोर होने पर पड़ोस में रहने वाले नीलेश वैद्य सहित अन्य लोग घरों से बाहर निकले, तो सडक़ पर खड़े कुछ आरोपियों ने पथराव कर दिया, जिससे उन्हें भी चोटें आई हैं और वह खाली प्लाट में लगे गेट का ताला तोडकऱ दीवार फांदते हुए खेत में से भाग निकले। खेत से बाहर आने उन्होंने फंसिंग तार भी काटे हैं। चोरों ने पहले घर में घुसने के लिए मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया था, लेकिन जब वह सफल नहीं हुए, तो खिडक़ी की ग्रिल खोलकर वह अंदर पहुंचे थे।

45 मिनट बाद पहुंची पुलिस
घटना के बाद तत्काल डायल 100 पर फोन लगाया गया था, लेकिन पुलिस करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस बुलाने भी फोन लगाया था, लेकिन एंबुलेंस व्यस्त होने पर खुरई से भेजने के लिए कहा था, जो नहीं पहुंची।

कुछ ही दूरी पर तोड़ा बल्ब, गेट को पहुंचाई क्षति
आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर प्रभाशंकर साहू के मकान, जहां नीचे ज्वेलरी सहित अन्य दुकानें खुली हुई हैं, वहां घुसने का प्रयास किया था और अंधेरा करने के लिए बल्ब, होल्डर तोड़ दिया था। इसके बाद गेट को काटने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के जागने के बाद आरोपी भाग निकले। एक आरोपी जूता भी छोड़ गया। यहां फिंगर प्रिंट लेने आई टीम को पैरों के निशान भी मिले हैं। साथ ही सीसीटीव फुटेज में कुछ लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे मकान में घटना को अंजाम दिया।

किया है मामला दर्ज
घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से फुटेज तलाशे जा रहे हैं। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जाएगी।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना