3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारिश से छोटी रह गई सोयाबीन की फसल, आने लगा फूल, उत्पादन पर पड़ेगा असर

मौसम साफ होते ही किसान डाल रहे दवाएं, फसलों को कुछ दिन तक धूप की है जरुरत

Soybean crop remained small due to rain, flowers started appearing, production will be affected
एक फीट से छोटी सोयाबीन फसल में आने लगे फूल

बीना. लगातार हुई बारिश के कारण जिन जगहों पर खेतों में जल भराव नहीं हुआ है वहां फसलें तो बच गई हैं, लेकिन वह छोटी रह गई हैं। इन फसलों में फूल आना भी शुरू हो गया है। फसल छोटी रहने से उत्पादन बहुत कम होगा, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
किसानों के अनुसार एक माह से ज्यादा का समय बोवनी को हो चुका है और सोयाबीन की फसल करीब दो फीट लंबी हो जानी थी, जो करीब 9 से 10 इंच है। फसल छोटी रहने से फूल भी कम आएगा, तो फलियां भी बहुत कम आएंगी और उत्पादन न के बराबर होगा। हालांकि मौसम साफ होते ही किसानों ने दवाओं का छिडक़ाव शुरू कर दिया है, जिससे फसल बढ़ जाए और फूल अच्छा आ जाए। क्योंकि जिस स्थिति में अभी फसल है, उसमें लागत निकलना भी मुश्किल है। क्षेत्र में 38 हजार हैक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी हुई है। सोयाबीन के अलावा मक्का, धान की फसल भी प्रभावित हुई है।

उड़द की फसल हो गई है खराब
बारिश के कारण उड़द की फसल पूरी तरह खराब हो गई है और किसानों के हाथ कुछ भी नहीं आएगा। जबकि क्षेत्र में करीब आठ हजार हैक्टेयर में उड़द की बोवनी हुई है।

दो दिन से नहीं हुई बारिश
दो दिन से बारिश नहीं हुई है और हल्की धूप भी निकल रही है, जिससे सोयाबीन, मक्का की फसल को लाभ होगा। यदि कुछ दिन तक मौसम साफ रहेगा, तो फसलें थोड़ी अच्छी हो जाएंगी।