बीना. 9 अगस्त को रक्षाबंधन है और त्यौहार पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों को जद्दोजहद के बीच यात्रा करनी पड़ेगी, क्योंकि अभी से ट्रेनों में लंबी वेटिंग हैं। अभी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है और त्यौहार नजदीक आने पर स्थिति ज्यादा खराब हो जाएगी।
दरअसल रेलवे वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं, त्यौहार पर घर जाने के लिए राह देख रहे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। वर्तमान में किसी तरह लोग यात्रा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली व मुंबई की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों में हो रही है, क्योंकि शहर सहित जिले में अन्य जगहों के लोग भी बाहर रहकर नौकरी कर रहे हैं, जो अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
महीनों से करा रखे हैं लोगों ने रिजर्वेशन
बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा कर सकें, इसके लिए लोगों ने कई महीनों पहले से रक्षाबंधन को लेकर रिजर्वेशन करा लिए थे और वही आसानी से यात्रा कर पाएंगे। कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनमें रिजर्वेशन के बाद भी सीट लेने के लिए लड़ाई लडऩी पड़ती है। लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, जिसमें वेटिंग में टिकट लेने वालों को सीट मिलने की संभावना न के बराबर है।
स्पेशल ट्रेन से भी नहीं मिल रहा लाभ
वर्तमान में रेलवे जो भी स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चला रही है, उनसे भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि अन्य ट्रेनों में सीटें न मिलने से स्पेशल ट्रेन में भी सीटें फुल हो चुकी हैं।
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
बीना से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन
सचखंड एक्सप्रेस - नोरूम
केरला एक्सप्रेस - नोरूम
गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस - 32
कर्नाटक एक्सप्रेस - नोरूम
कांगो एक्सप्रेस - 45
पातालकोट एक्सप्रेस - नोरूम
कुशीनगर एक्सप्रेस - नोरूम
जीटी एक्सप्रेस - नोरूम
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
बीना से नई दिल्ली
केरला एक्सप्रेस - नोरूम
जीटी एक्सप्रेस - नोरूम
मालवा एक्सप्रेस - नोरूम
दक्षिण एक्सप्रेस - नोरूम
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
पठानकोट एक्सप्रेस - नोरूम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - नोरूम
नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस - नोरूम
कर्नाटक एक्सप्रेस - नोरूम
भोपाल एक्सप्रेस - नोरूम
गोंडवाना एक्सप्रेस - नोरूम
जबलपुर-ह. निजामुद्दीन- नोरूम
Published on:
31 Jul 2025 12:18 pm