बैंक कॉलोनी तिली रोड स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण में गुरुवार को तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने रामचरित मानस की चौपाइयों का गान किया। पं. शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से रुद्री निर्माण हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने रामायण की प्रचलित चौपाइयों का एक साथ उच्चारण किया। पूजन अभिषेक में एमके चौबे, हरिनारायण तिवारी, राघवेंद्र सिंह राजपूत, अशोक मिश्रा, जयप्रकाश रावत, आरपी मिश्रा, आरके भट्ट, सीता व्यास, नत्थी बाई यादव, सुहागरानी साहू, शारदा दुबे व सीमा तिवारी आदि मौजूद रही।
Published on:
01 Aug 2025 05:11 pm