3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हाथ में राखी लिए दरवाजे पर खड़ी इंतजार कर रही थी बहन, भाई की जगह आई बुरी खबर…

MP News- रक्षाबंधन की सुबह एक भाई बहन को लेने निकला था, लेकिन रास्ते में जो हुआ उसने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। पूरा गांव सदमे में है।

सागर

Akash Dewani

Aug 03, 2025

rakshabandhan tragedy bike accident brother killed khurai mp news
rakshabandhan tragedy bike accident brother killed khurai mp news (फोटो सोर्स- Patrika.com)

MP News-मध्य प्रदेश के सागर में एक बहन अब अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका भाई अब कभी वापस नहीं आएगा। रक्षाबंधन के लिए बहन को लेने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खुरई ग्रामीण थानांतर्गत आने वाले कोहा गांव के पास शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है।

ऐसा हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार प्रमोद कुर्मी (32), निवासी ग्राम देवल, रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के अवसर पर बहन को लाने मोटर साइकिल से राहतगढ़ के पास स्थित उसकी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल से उसकी भिड़ंत (bike accident) हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद को गंभीर चोटें आईं थीं और सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरा युवक बुरी तरह घायल

वहीं, दूसरी मोटर साइकिल पर सवार संजय अहिरवार (31) निवासी नारधा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए खुरई अस्पताल लेकर आई, जहां संजय की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।