MP News-मध्य प्रदेश के सागर में एक बहन अब अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका भाई अब कभी वापस नहीं आएगा। रक्षाबंधन के लिए बहन को लेने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खुरई ग्रामीण थानांतर्गत आने वाले कोहा गांव के पास शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद कुर्मी (32), निवासी ग्राम देवल, रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के अवसर पर बहन को लाने मोटर साइकिल से राहतगढ़ के पास स्थित उसकी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल से उसकी भिड़ंत (bike accident) हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद को गंभीर चोटें आईं थीं और सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरी मोटर साइकिल पर सवार संजय अहिरवार (31) निवासी नारधा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए खुरई अस्पताल लेकर आई, जहां संजय की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
03 Aug 2025 02:57 pm