सिंधी कॉलोनी में सिंधी समाज का प्रमुख पर्व झूलेलाल चालिहा महोत्सव 16 जुलाई से 25 अगस्त तक पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है इस 40 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत आज चालिहा हाल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने विधि-विधान से पल्लव धारण कर भगवान झूलेलाल के समक्ष जल की आराधना की और विश्व शांति, सौहार्द और कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान मंडली संस्थापक लालाराम मेठवानी, अध्यक्ष सुरेश मोहनानी, महिला मंडल अध्यक्ष दिया राजपूत, भारती मोहनानी, वीनू आहूजा, विजय निरंकारी, मोनिका मेठवानी, लीला आहूजा, रैना गोकलानी, दिलीप वाधवानी, पूर्व पार्षद पंकज सोनी, रूपेश मनवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Published on:
03 Aug 2025 06:04 pm