7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सावन के गीतों के साथ पौधे बांटे, हर घर में पौधा लगाने के साथ रक्षा का दिलाया संकल्प

सदर स्थित केसर सदन में बुधवार को केसरवानी समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव मनाया। इस मौके पर पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत फलदान पौधे वितरण किए गए।

सागर

Reshu Jain

Jul 17, 2025

harit
harit

पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के पौधे वितरित किए गए

सागर . सदर स्थित केसर सदन में बुधवार को केसरवानी समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव मनाया। इस मौके पर पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत फलदान पौधे वितरण किए गए। आम, बिंही, केला, पपीता और जामुन के 50 से ज्यादा पौधे बाटे। प्रदेश अध्यक्ष वीनिता केसरवानी कहा कि हमें मिलकर एक बार फिर से प्रयास करने होंगे, ताकि जो हरियाली विकास या अन्य कामों के चलते खत्म हुई है, वह दोबारा लौट आए। इस शहर को एक बार फिर से हरा भरा बनाने हमारा प्रयास होना चाहिए। इस बारिश हर व्यक्ति को एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पत्रिका के अभियान के तहत 50 से अधिक पौधे वितरित किए हैं। महिलाएं पौधरोपण कर इनकी रक्षा करेंगी।

पौधों के बगैर जीवन नहीं

प्रीति केसरवानी ने कहा कि जल और जंगलों के कारण ही जमीन जिंदा है। जहां इन दोनों का वजूद नहीं होता, वहां की जमीन भी बंजर हो जाती है। फिर इंसानों से लेकर पशु पक्षियों तक के जीवन पर संकट आ जाता है। पेड़ पौधों से जल की उपस्थिति बनी रहती है और ये दोनों मिलकर जमीन को भी उपजाऊ बनाए रखते हैं। सावन माह में महिलाएं अधिक-अधिक पौधरोपण करें।

ये रही मौजूद

कार्यक्रम में जागृति केसरवानी, संध्या केसरवानी, पूजा, नीलम, सुनीला, संगीता, मिनाक्षी, नीता, नीलू, कंचन केसरवानी, राजकुमारी, मीना, अनुराधा व उषा केसरवानी आदि समाज की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने सावन महोत्सव में सावन के गीत गाए। पौधे लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।