जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां गेट पास को लेकर हुए विवाद में कई युवक एक दूसरे पर लट्ठ चलाते दिख रहे हैं। मारपीट करने वाले लोग गेट पर तैनात कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार शाम की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहतगढ़ वाटरफॉल के मुख्य गेट पर पास को कर्मचारी और कुछ युवाओं का विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आसपास खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बारिश के मौसम में राहतगढ़ वाटरफॉल का नजारा देखने जिलेभर से लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने के कारण पास जारी करने में विवाद हो गया।
Published on:
01 Aug 2025 05:15 pm