अब निजी संस्थाओं में नहीं करानी पड़ेगी ऑनलाइन परीक्षा
सागर . संभाग में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सीबीटी परीक्षा केंद्र नहीं होने से ऑनलाइन परीक्षाओं का संचालन निजी संस्थाओं में होता था। कॉलेज में कंप्यूटर लैब व नेटवर्किंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब आईटीआई में यह सुविधा मिलेगी। डीजीईटी नई दिल्ली ने अब सीबीटी ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) परीक्षा यानी ऑनलाइन परीक्षा के लिए कंप्यूटर लैब बना दी है।
सागर आईटीआई में 110 और टीकमगढ़ में 80 कंप्यूटर की लैब बनाई गई है। संयुक्त संचालक सुनील कुमार बडिय़े ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों का उपयोग आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ अन्य विभागों की ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए भी किया जा सकेगा। संस्था के प्राचार्य अशोक कुमार डागौर ने बताया कि लैब में होने वाले नेटवर्किंग इंटरनेट कनेक्शन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कोपा के प्रशिक्षण अधिकारी मिलिंद पाठक व अनिल नागवंशी का सहयोग रहा। आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा।
Published on:
01 Aug 2025 10:24 pm