5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूजी के पहले राउंड में 2398 सीटों पर 1958 प्रवेश, 80 फीसदी सीटें फुल

विभिन्न विषयों की कुल 2398 सीटों पर लगभग 1958 प्रवेश हुए। इसमें बीबीए व एकीकृत बीएससी, बीएड (गणित समूह) की सीटें फुल हो गई है।

सागर

Rizwan ansari

Aug 02, 2025

sagar
sagar

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में यूजी में प्रवेश के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार को खत्म हुई। तीसरे दिन काउंसलिंग की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। जानकारी के अनुसार विभिन्न विषयों की कुल 2398 सीटों पर लगभग 1958 प्रवेश हुए। इसमें बीबीए व एकीकृत बीएससी, बीएड (गणित समूह) की सीटें फुल हो गई है। इस वर्ष विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा प्रवेश कॉमर्स, बीबीए, बीएससी, बीए व विधि विषयों में लिए। काउंसलिंग में बड़ी संख्या में मप्र से बाहर के राज्यों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रमुख रूप से उड़ीसा, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पं. बंगाल केरल आदि से आवेदक एवं उनके प्रतिनिधि काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए। प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर दिवाकर शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में ही लगभग 80 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं।

ये रही स्थिति

कोर्स सीट एडमिशन
बीए - 806 708
बीएफए - 25 19
बीकॉम - 325 313
बीबीए - 60 60
बीएससी (गणित समूह) - 288 263
बीसीए - 75 40
बीफार्मा (गणित / बायो ग्रुप) - 75 71
बीए, एलएलबी (ऑनर्स 5 वर्ष) - 53 47
बीए (ऑनर्स वैदिक अध्ययन) - 40 0
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) - 60 5
बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए-तबला वादन) - 40 0
बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए-हिंदुस्तानी स्वर संगीत) - 20 9
बीए (पत्रकारिता और जनसंचार) - 30 8
बीए (ऑनर्स इंग्लिश लिटरेचर ) 50 21