
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोपालगंज पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाइयां कीं। पुलिस ने अवैध देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और धारदार खंजर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इसके बाद दोनों आरोपियों के लिए कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सोमवार को थाना गोपालगंज पुलिस का स्टाफ गश्त पर था। इसी दौरान जिला न्यायालय के पीछे पहलवान बब्बा मंदिर क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालत में स्कूटी पर जाते दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निखिल उर्फ निक्कू सोनी पुत्र रामबाबू सोनी 25 वर्ष निवासी कोतवाली बताया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। साथ ही एक अन्य संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार लोहे का खंजर बरामद हुआ। पुलिस ने खंजर जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
Published on:
21 Jan 2026 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
