बीना. समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर किसान मूंग बेचने परेशान हो रहे हैं, क्योंकि दो दिनों से स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं और किसान केन्द्रों पर खड़े हैं। शनिवार को किसान नेता इंदर सिंह केन्द्रों पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर जल्द बुकिंग चालू कराने की मांग की है, ऐसा न होने पर सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षेत्र में कंजिया समिति बिहरना वेयर हाउस और पथरिया जेगन समिति एक निजी वेयरहाउस पर खरीदी कर रही है। यहां पूर्व में स्लॉट बुक करने वाले किसानों की मूंग, तो तौली जा रही है, लेकिन जो किसान बिना स्लॉट बुक कराए केन्द्र पर पहुंच रहे हैं और समिति पर स्लॉट बुक कराने का प्रयास कर रहे हैं, तो स्लॉट बुक नहीं हो रहा है। दो दिन से किसान केन्द्रों पर खड़े हैं। बारिश होने से उपज सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो रहा है।
तकनीकी समस्या है
स्लॉट बुक करने में तकनीकी समस्या आ रही है, जिसका सुधार चल रहा है और संभवत: आज से स्लॉट बुक होने लगेंगे।
रोहित बघेल, जिला विपणन अधिकारी, सागर
Published on:
27 Jul 2025 01:05 pm