जनभागीदारी समिति की बैठक में हुआ रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मशीन का उद्घाटन
सागर . एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की भी अब इ अटेंडेंस लगेगी। कॉलेज में लगातार छात्राओं की उपस्थिति में गिरावट आने की वजह से यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मशीन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। विधायक शैलेंद्र जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीषा मिश्रा व समिति उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह परिहार ने मशीन का उद्घाटन किया। मंगलवार को हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अध्ययनरत छात्राओं के लिए आरएफआइडी कार्ड (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड) की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से ही अब कॉलेज परिसर में छात्राओं को इंट्री मिलेगी और कार्ड के माध्यम से ही उनकी कक्षाओं की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इससे कॉलेज परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 1 अगस्त से शुरु हो जाएगी। पहले चरण में फर्स्ट ईयर की 3 हजार छात्राओं के कार्ड 31 जुलाई तक बनाए जाएंगे। इस सुविधा से छात्राओं की उपस्थिति पर नजर रखी जाएगी। इससे यह भी पता चलेगा कौनसी छात्रा कितने समय तक कॉलेज में रही।
आधुनिक बनेगा पुस्तकाल
यबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय को आधुनिक बनाया जाएगा। छात्राएं शाम के समय में भी पुस्तकालय में आकर अध्ययन कर सकेंगी। पुस्तकों के लिए 5 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत हुई है। कॉलेज की 10 निर्धन मेधावी छात्राओं को स्वयं पोर्टल के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाएगी। हेरिटेज बिल्डिंग ओल्ड हॉल का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया। परिसर में टॉयलेट बनाए जाने पर सहमति प्रदान की गई।
अगले वर्ष का किया एजेंडा प्रस्तुत
बैठक में जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. पदमा आचार्य ने अगले वर्ष का एजेंडा व बजट प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर दीप्ति चंदेरिया, विधायक प्रतिनिधि डॉ. अरविंद जैन, प्रासुक जैन, रानी बजाज, अंशिता वर्मा, डॉ. संजीव कठल, डॉ. स्मिता दुबे, राजीव लोचन शर्मा, राकेश, डॉ. नवीन गिडियन, डॉ. एमएम चौकसे एवं डॉ. संजय खरे उपस्थित रहे।
Published on:
09 Jul 2025 12:05 pm