5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीएमओ के न होनेे से सफाई व्यवस्था चौपट और त्यौहार पर अटक गया कर्मचरियों का वेतन

अतिरिक्त प्रभारी वाले सीएमओ का भी आदेश हो चुका है निरस्त, नपाध्यक्ष ने कहा वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे बात

Due to the absence of CMO, the sanitation system got disrupted and the salaries of employees got stuck during the festival
फाइल फोटो

बीना. पिछले माह कचरा निष्पादन, सफाई व्यवस्था को लेकर चले विवाद के बाद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया था और फिर मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ को प्रभार दिया था, लेकिन वह आदेश भी निरस्त कर दिया गया। सीएमओ के न होने से अब सफाई व्यवस्था चौपट होने सहित कर्मचारियों का वेतन भी अटक गया है।
18 जुलाई को सीएमओ आरपी जगनेरिया को निलंबित किया गया था और फिर 21 जुलाई को मकरोनिया सीएमओ पवन शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिया था। इसके बाद वह सिर्फ एक दिन आए और कर्मचारियों की बैठक लेकर चले गए थे और कुछ दिन पूर्व उनके प्रभार का आदेश निरस्त कर दिया गया है। अब स्थिति यह बन गई है कि सीएमओ के न होने से निर्माण कार्य, सफाई कंपनी सहित अन्य भुगतान अटक गए हैं। साथ ही कर्मचारियों की वेतन भी अटक गई है, जबकि कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार है और इसके लिए कर्मचारियों को खरीदी करनी है। वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं। शहर की सफाई व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है, क्योंकि जो कंपनी काम कर रही थी, उसका भी भुगतान न होने से कंपनी के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं और दस दिन से कचरा गाड़ी नहीं चल रही हैं।

तत्कालीन सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ निकाला था जुलूस
गौरतलब है कि कचरा कंपनी द्वारा ठीक से कार्य न किए जाने पर अध्यक्ष और परिषद ने विरोध जताया था। सीएमओ को व्यवस्था सुधारने निर्देश दिए थे और व्यवस्था न सुधरने पर पार्षदों ने सीएमओ के कक्ष में ताला डाला था। इसके बाद सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ थाने तक जुलूस निकालकर ताला डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। साथ ही कर्मचारियों ने नारेबाजी की थी। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था।

सोमवार तक आ सकते हैं सीएमओ
सोमवार तक नए सीएमओ ज्वाइन कर सकते हैं। यदि सीएमओ नहीं आते हैं, तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र व्यवस्था बनवाई जाएगी।
लता सकवार, अध्यक्ष, नगर पालिका, बीना