भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला में सागर टीम की हुई सराहना
सागर. कृषि आदान विक्रेताओं के डेसी डिप्लोमा कोर्स को सरल बनाने के उद्देश्य से सागर टीम ने नवाचार किया है। इसमें प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन फाॅर्म को ऐप से डिजिटल कर उनके आई कार्ड में क्यूआर कोड से उपस्थिति तक की जानकारी मिल जाएगी। इस नवाचार को देश में संचालित डेसी प्रोग्राम के तहत होने वाला सर्वोच्च नवाचार घोषित किया गया। इसे अब पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।
राज्य कृषि विस्तार व प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में डेसी (इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा) डिप्लोमा पर राज्यस्तरीय कार्यशाला हुई। इसमें जिले से कोऑर्डिनेटर व सहायक संचालक कृषि जितेंद्र सिंह राजपूत के कोर्स को डिजिटल करने के नवाचार की प्रशंसा हुई। कार्यशाला में उन्होंने अपने नवाचार का प्रजेंटेशन दिया। हैदराबाद से डेसी प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीकांत और स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एस राजू ने सागर जिले की सराहना करते हुए इस प्रक्रिया को पूरे देश में लागू करने की बात कही। साथ ही सागर की टीम को हैदराबाद में प्रेजेंटेशन देने के लिए आमंत्रित किया। कार्यशाला में संस्था के डायरेक्टर जीपी प्रजापति, उपसंचालक कृषि एच ओंकार, आमिर अफगानी, सागर जिले से लोकेंद्र जाटव, शैलेश पांडेय, विपिन जैन, आकाश पटेल, लवलेश राजपूत ने भाग लिया।
Published on:
01 Aug 2025 10:22 pm