6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विवि में शुरु हुई कार्डियक हेल्थ यूनिट, अब घर पर भी हो सकेगी ईसीजी

स्वास्थ्य पर शिविर में 400 से अधिक महिलाओं ने कराई जांच सागर . डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित विशेष चिकित्सकीय परीक्षण शिविर का आयोजन अभिमंच सभागार में किया गया। इस अवसर पर कार्डियक हेल्थ यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता […]

सागर

Nitin Sadaphal

Aug 01, 2025

महिला स्वास्थ्य पर शिविर ने 400 से अधिक महिलाओं ने कराई जांच
महिला स्वास्थ्य पर शिविर ने 400 से अधिक महिलाओं ने कराई जांच

स्वास्थ्य पर शिविर में 400 से अधिक महिलाओं ने कराई जांच

सागर . डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित विशेष चिकित्सकीय परीक्षण शिविर का आयोजन अभिमंच सभागार में किया गया। इस अवसर पर कार्डियक हेल्थ यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि महिला स्वास्थ्य को लेकर विश्वविद्यालय सदैव सचेत रहा है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहना चाहिए। ईसीजी मशीन की शुरुआत पर उन्होंने कहा की विवि लगातार अपने स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बड़ा रहा है। जल्द ही एक नया स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन जाएगा। विवि परिवार के सदस्यों के लिए यदि उनके घर में कोई वरिष्ठ जन हैं तो उनके लिए ईसीजी मशीन से घर पर भी जांच उपलब्ध कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि शोभा पैठणकर ने कहा कि महिला परिवार का केंद्र होती है। सृजन की शक्ति केवल महिलाओं के पास है। महिलाओं के कल्याण का मतलब समाज का कल्याण करना है। सभी क्षेत्रों में महिला नेतृत्व बड़ रहा है , लेकिन अभी भी बहुत कम संख्या है। महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करते हुए आज का यह शिविर और यह कार्यक्रम अभिनंदनीय है। संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार जैन ने शरीर में विटामिन डी की कमी, इससे होने वाले दुष्प्रभाव और इसके घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ. किरण माहेश्वरी ने पीसीओडी, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पोषण, बचाव और कई जांचों की जानकारी दी।

400 से अधिक महिलाओं ने कराई जांच

शिविर में कुल 400 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। इसमें 136 महिलाओं ने लिवर फाइब्रोस्कैन, 122 ने ईसीजी, 180 ब्लड शुगर, 230 ने हीमोग्लोबिन, 51 ने थायराइड , 67 ने लिपिड प्रोफाइल एवं 53 महिलाओं ने एचबीएनसी जांच कराई। 200 से अधिक महिलाओं का रक्तचाप परीक्षण किया गया। सभी को जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस अवसर पर प्रो वायएस ठाकुर, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. चंदा बेन, प्रो. डीके नेमा, प्रो. युके पाटिल, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. अजीत जायसवाल, प्रो. राजेंद्र यादव, प्रो. ऋ तू यादव, चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र पटेल, कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।