कैंट थाना पुलिस ने शनिवार रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान चार स्थाई और 19 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। दो अपहृत बालकों को खोजने में भी कैंट पुलिस को सफलता मिली है। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाश सहित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन में कैंट थाना पुलिस ने शनिवार रात यह कार्रवाई की। इसके अलावा जुआरियों पर भी कार्रवाई की गई।
Published on:
04 Aug 2025 05:02 pm