मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला हुई
सागर . प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस के पहले स्कूल शिक्षा विभाग जिला स्तर पर फीडबैक कार्यशाला कर रहा है। गुरुवार को स्वीडिश मिशन स्कूल में कार्यशाला हुई। कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी शिक्षकों से संवाद कर उनके सुझाव भी सुने और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो निजी विद्यालय शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतें या विद्यार्थियों को अनुचित रूप से परेशान करें, उनकी मान्यता तत्काल समाप्त की जाए। स्कूलों में इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करें जिससे कि विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर जैसे वरिष्ठ पदों तक पहुँच सकें। इसके लिए विद्यालयों में डॉक्टर-इंजीनियर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएं और विद्यार्थियों को इन पेशों की जानकारी दी जाए। सभी पूर्व मेधावी विद्यार्थियों की फोटो और जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर लगाई जाए, ताकि वर्तमान छात्र उनसे प्रेरणा ले सकें।समय पर स्कूल पहुंचे शिक्षककलेक्टर ने कहा कि स्कूल की छवि और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वे स्कूल में समय पर उपस्थित रहकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारें। आज सभी को संकल्प लेना होगा कि हम अपने विद्यालयों को निजी विद्यालयों से भी बेहतर बनाएंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना समन्वयक गिरीश मिश्रा सहित जिले के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, स्रोत समन्वयक और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
Published on:
25 Jul 2025 11:58 am