बीना. शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर हिरनछिपा स्थित मॉडल स्कूल में सीएम राइज स्कूल (सांदीपनि स्कूल) शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक यहां बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। स्कूल की दूरी अधिक होने से कुछ विद्यार्थी किराए के वाहनों से जा रहे हैं, तो कुछ पैदल भी जाने मजबूर हैं।
सीएम राइज स्कूल में एक हजार से ज्यादा बच्चे हैं और पांच किमी के दायरे से स्कूल आते-जाते हैं, लेकिन बस सेवा शुरू न होने से निजी वाहनों में किराया देकर वह स्कूल पहुंच पाते हैं। यदि बस सेवा शुरू होती, तो बच्चे बिना किसी खर्च के स्कूल आते-जाते। कई बच्चे ऐसे हैं, जो शहर से स्कूल तक पैदल ही जाते हैं या अभिभावकों को छोडऩे के लिए जाना पड़ता है। यह स्कूल बीना-सागर हाइवे के पास स्थित होने के कारण यहां से तेज गति से भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है और सबसे ज्यादा खतरा साइकिल और पैदल जाने वाले विद्यार्थियों को रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बस संचालकों से नहीं हो पा रहा अनुबंध
बस सेवा शुरू न होने की पीछे का कारण बस संचालकों से अनुबंध न होना है। शिक्ष विभाग टेंडर तो निकालता है, लेकिन नियम, शर्तों के कारण बस संचालक रुचि नहीं लेते हैं। यही कारण है कि तीन साल बीतने के बाद भी इस सेवा का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है।
700 रुपए देना पड़ रहा किराया
शहर से किराए के वाहनों में जाने वाले बच्चों को करीब 700 रुपए महीना किराया देना पड़ रहा है और दूरी बढ़ने पर रुपए बढ़ जाते हैं। अभिभावकों के ऊपर यह आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
टेंडर नहीं डाल रहे बस संचालक
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस संचालक टेंडर नहीं डाल रहे हैं, जिससे बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही है।
मंजू यादव, प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल, बीना
Published on:
29 Jul 2025 11:44 am