5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों का आरोप सरपंच सहित अन्य लोगों ने बेटे से की थी मारपीट, इसलिए थे दहशत में

परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर चौराहे पर किया प्रदर्शन

A person committed suicide by hanging himself, family members alleged that the Sarpanch and other people had beaten up his son, hence they were in panic
प्रदर्शन करने वालों को समझाइश देते हए थाना प्रभारी

बीना. ग्राम बारधा में एक व्यक्ति ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। इसके बाद परिजन शव लेकर सर्वोदय चौराहे आए और सरपंच सहित कुछ लोगों पर मारपीट सहित परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त कर शव का पीएम कराया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीराम साहू (54) निवासी बारधा का शव गुरुवार को घर में फंदे पर झूलता मिला। परिवार के लोग उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सुबह 8.30 बजे स्ट्रेचर पर शव रखकर सर्वोदय चौराहे पहुंचे और प्रदर्शन किया। मृतक के बेटा सुमित साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह सरपंच पप्पू उर्फ रामनरेश सहित अन्य करीब पांच लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी। इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी, तो वहां सिर्फ रामनरेश और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना की जानकारी पिता को लगने पर वह दहशत में थे और शाम को भी आरोपियों ने धमकी थी। इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाती, तो यह घटना नहीं होती। थाना प्रभारी अनूप यादव की समझाइश के बाद परिजन करीब एक घंटे बाद शव का पीएम कराने के लिए पहुंचे। इस संंबंध में जब सरपंच से बात करने फोन लगाया गया, तो महिला ने फोन उठाया और कहा कि वह घर पर नहीं हैं।

डायरी पर लिखा सरपंच को दिए हैं रुपए
श्रीराम के पास एक पॉकेट डायरी मिली है, जिसपर लिखा है कि 15 साल पहले पप्पू ने हमारे रुपए लिए थे। इसके साथ ही उनके और फिर बेटे के साथ मारपीट होने की बात लिखी है। साथ ही संतोष नाम का उल्लेख भी है, जो लड़ाई करते थे और मारपीट की। साथ ही फोन पर गाली दी थीं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
सुमित की शिकायत पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद सरपंच को बुलाया गया और दोनों पक्षों को समझाइश दी थी। मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया है और पीएम रिपोर्ट, जांच, बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जो डायरी मिली है, उसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना