केसरवानी महिला सभा ने हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में संस्कृति व सौंदर्य की झलक देखने को मिली। महिला सभा की राष्ट्रीय संरक्षक डॉ, वंदना गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष विनीता केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विशेष अतिथि लीगल राइट्स काउंसलिंग की प्रदेश अध्यक्ष अनुश्री जैन ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ महिलाओं के मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि समाज को एक जुट करने की दिशा में भी एक सशक्त पहल भी साबित हुआ है। इस अवसर पर सोलह श्रृंगार में रैंप वॉक प्रतियोगिता हुई। बहनों ने मंच पर चलकर अपने आत्मविश्वास विश्वास का परिचय दिया। जिसमें प्रथम स्थान गरिमा केसरवानी, द्वितीय सुमन केसरवानी और तृतीय स्थान नीलम केसरवानी रही। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नायसा केसरवानी, परी व ग्लोरी केसरवानी ने डांस की प्रस्तुति दी। केसरवानी महिला सभा के जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि वह इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता आती है। हरियाली तीज प्रेम, स्नेह और दोस्ती का प्रतीक है है। संचालन कविता केसरवानी व पूजा केसरवानी ने किया। आभार संध्या केसरवानी ने माना।
Published on:
02 Aug 2025 05:07 pm