2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबिल जारी, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

mp news: 6 अगस्त से हर बुधवार चलेगी ट्रेन, रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का उद्घाटन 3 अगस्त को होगा।

train
Rewa-Pune weekly train Time table released (source-file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा-सतना के यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे ने रीवा-पुणे वीकली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। रविवार 3 अगस्त को ट्रेन अपनी उद्घाटन यात्रा सुबह 11 बजे से रीवा से शुरू करेगी। 11:55 पर ट्रेन सतना पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद रवाना होकर कई स्टेशनों से होते हुए 4 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से उसी दिन दोपहर सवा 3 बजे यह ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी। वापसी में पांच अगस्त को दोपहर 3:50 बजे सतना और शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

6 अगस्त से बदलेगा टाइम टेबिल

6 अगस्त से ट्रेन नई समय सारणी के अनुसार चलेगी। अप 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 पर चलेगी। सतना 7:35 बजे आएगी और अगले दिन पुणे सुबह 9:45 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी, जो अगले दिन सतना शाम 3:50 और रीवा साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

रीवा-पुणे एक्सप्रेस वीकली का दोनों दिशाओं में स्टॉपेज सतना, कटनी, जबलपुर, नयनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर, दौड़ कार्डलाइन स्टेशनों पर रहेगा।