UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, upsc.gov.in
ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हो जाएंगे, वे फिर यूपीएससी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दे पाएंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को ऑफलाइन आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन देशभर के कई राज्यों में विभिन्न सेंटर्स पर हुआ था। वहीं अब रिजल्ट जारी होने वाले हैं। रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिणाम के घोषणा के बाद, UPSC मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 10,000 से 12,000 उम्मीदवारों का चयन करेगा। इस साल यूपीएससी की ओर से कुल 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। कैंडिडेट्स का चयन UPSC 2025 रिक्तियों के आधार पर किया जाएगा। यूपीएससी परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं के लिए चयन किया जाएगा।
Updated on:
08 Jun 2025 12:08 pm
Published on:
08 Jun 2025 11:40 am