Unmarried Couples Hotel Rules : कई बार ऐसी खबर आती है कि पुलिस ने होटल पर छापा मारा। कुछ खबर ऐसी भी होती है कि कपल्स को होटल, पार्क या अन्य स्थान पर पुलिस ने पकड़ा या पूछताछ की। ऐसी खबरें अनमैरिड कपल्स (Unmarried Couples In Hotel) को डराने का काम करती हैं। अब ये समझ लेना चाहिए कि भारत में अनमैरिड कपल्स के होटल में ठहरने को लेकर क्या नियम (Hotel Rules For Unmarried Couples) हैं या अगर वो होटल में रूके हैं तो क्या पुलिस उनको गिरफ्तार कर सकती है? इस बात को हम महिला वकील ज्योति गोयल से जानेंगे।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की वकील ज्योति गोयल ने भारतीय संविधान के अनुसार ये समझाया है कि अनमैरिड कपल्स को होटल में ठहरने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर पुलिस होटल में आ जाती है तो उनको किस तरह से हैंडल करना चाहिए।
वकील ज्योति गोयल का जवाब- अविवाहित कपल्स होटल में ठहर सकते हैं। ये कानूनी रूप से गलत या अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। अगर आप नाबालिग नहीं हैं तो होटल में पार्टनर के साथ ठहर सकते हैं। ये कुछ बातें ध्यान में रखें-
अगर आप बिना शादी के होटल में ठहरने जा रहे हैं तो भारतीय संविधान का आर्टिकल 21 गौर से पढ़ लें। अनुच्छेद 21 भारतीय नागरिक को दो अधिकार प्रदान करता है:
इस आधार पर आप होटल, पार्क, किराए के मकान आदि में बिना शादी किए हुए भी ठहर सकते हैं। इसके लिए आपको पुलिस या कोई और रोक नहीं सकता है।
वकील ज्योति गोयल का जवाब- मान लें, अगर पुलिस होटल के कमरे में गलती से या किसी कारणवश आ गई तो कपल को शांति के साथ डील करना चाहिए। पहले तो वो ये बताएं कि उनका पहचान पत्र होटल के अधिकारी के साथ जाकर चेक कर ले। अगर फिर भी वो डरा धमका कर बात करें या माता-पिता का नंबर मांगें तो ना दें। पुलिस की रिकॉर्डिंग कर लें। पुलिस के आला अधिकारी के नंबर पर कॉल कर लें। या अगर लोकल के किसी एक्टिविस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
वकील ज्योति गोयल का जवाब- अगर आप कानूनी तौर पर सही हैं तो पुलिस को गिरफ्तारी का अधिकार नहीं है। अगर गिरफ्तारी की बात पुलिस करे तो उनसे वारंट जरूर मांगें। हां, अगर आप पर पहले से कोई गंभीर मामला दर्ज है तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
Updated on:
17 Jul 2025 03:05 pm
Published on:
15 Jul 2025 03:25 pm