5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नॉन-जजमेंटल बनना है ठीक, लेकिन First Date पर हर कोई करता है इन चीजों की स्कैनिंग

First Date: फर्स्ट डेट पर सब कहते हैं कि वे ओपन माइंडेड हैं, लेकिन सच यह है कि लोग बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ नोटिस कर लेते हैं।यहां जानिए कुछ ऐसी बातें जिन्हें आपको पहली मुलाकात में अवॉइड करना चाहिए।

भारत

MEGHA ROY

Aug 05, 2025

First Date Checklist, First Date , relationship tips
Things noticed on first date

First Date Mistakes To Avoid: जब भी दो लोग पहली बार डेट पर मिलते हैं, तो दिल में एक अलग ही एक्साइटमेंट होता है और थोड़ी सी नर्वसनेस भी। दिल कहता है कि सामने वाले को वैसे ही एक्सेप्ट करें जैसे वह हैं, बिना किसी जजमेंट के। लेकिन सच यह है कि चाहे हम खुद को कितना भी ‘कूल’ या ‘ओपन माइंडेड’ दिखाएं, पहली मुलाकात में हमारी नजरें खुद-ब-खुद कुछ खास चीजों को स्कैन करना शुरू कर देती हैं। पहली डेट सिर्फ बातचीत का नहीं, ऑब्जर्वेशन का भी मौका होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पहली डेट सिर्फ एक मुलाकात न रहकर, एक यादगार शुरुआत बन जाए, तो इन छोटी-छोटी बातों पर थोड़ा ध्यान देना बेहद जरूरी है।

फोन से दूरी बनाए रखें

अगर आप बात करते हुए बार-बार फोन चेक करें, तो सामने वाले को बुरा लगेगा। पहली डेट पर फोन पर ध्यान कम दिखाना आपकी दिलचस्पी दिखाता है। बेहतर है फोन साइलेंट कर पॉकेट या बैग में रखें। जरूरी कॉल या मैसेज का इंतजार हो तो पहले बता दें, इससे ईमानदारी झलकती है।

बॉडी लैंग्वेज बोलेगी आपका असली सच

आपकी बॉडी लैंग्वेज अक्सर आपके शब्दों से पहले बहुत कुछ बयां कर देती है। बातचीत के दौरान बैठने का तरीका, चेहरे के हावभाव और आंखों का संपर्क सामने वाले को आपके आत्मविश्वास और पर्सनालिटी का एहसास कराते हैं। अगर आप कुर्सी पर लुड़ककर बैठे हैं या बार-बार नजरें चुरा रहे हैं, तो सामने वाला असहज महसूस कर सकता है। इसलिए पीठ सीधी रखें, हल्की मुस्कान बनाए रखें और आंखों में आंखें डालकर बात करें। ऐसी बॉडी लैंग्वेज रिश्तों में भरोसा और कनेक्शन दोनों बढ़ाती है।

मैनर्स मैटर

पहली डेट पर अच्छा दिखना जरूरी है, लेकिन उससे ज़्यादा जरूरी है आपका व्यवहार। चाहे कपड़े कितने भी अच्छे हों, अगर मैनर्स ठीक नहीं हैं तो असर फीका पड़ सकता है। टेबल मैनर्स, वेटर से सम्मान, और छोटे जेस्चर जैसे दरवाजा खोलना ये सब दिखाते हैं कि आप केयरिंग और रिस्पेक्टफुल हैं।

लुक्स से पहले आता है प्रेजेंटेशन और ग्रूमिंग

शायद आपने सुना होगा, "First impression is the last impression!" इसका मतलब महंगे कपड़े नहीं, बल्कि साफ-सुथरी और सलीकेदार मौजूदगी है। बाल और नाखून साफ रखें, मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, और हल्का परफ्यूम लगाएं। याद रखें, असली इम्प्रेशन आपकी तैयारी और आत्मविश्वास से बनता है।

बातचीत की ट्यूनिंग

अच्छी बातचीत में संतुलन होना जरूरी है न सिर्फ सवाल पूछें और न ही केवल अपनी बातें करें। जवाबों में दिलचस्पी दिखाएं और अपनी भी बातें साझा करें ताकि कनेक्शन बने। साथ ही, टोन हमेशा फ्रेंडली और सहज रखें। यही तरीका आपको एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करता है।

लेट पहुंचना

लेट पहुंचना सिर्फ एक छोटी गलती नहीं बल्कि सामने वाले के टाइम की वैल्यू न करने जैसा लगता है। अगर कोई जरूरी कारण हो, तो मैसेज करके सूचित जरूर करें।