रतलाम। तिथि और त्योहार में उत्पन्न हो संशय कहीं न कहीं जनमानस में उनकी आस्था श्रद्धा पर सीधा प्रहार करते हैं। विगत कुछ वर्षों से यह स्थितियां और वृहद रूप धारण करती जा रही है। इसके चलते जनमानस में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। अगर इसका सही समय रहते विद्वानों ने मंथन-चिंतन कर एक तिथि एक त्योहार समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय पर ज्योतिषियों और पंचांग कर्ताओं के प्रति लोगों का रुझान उनके प्रति क्रोध की भावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। इस मामले में रतलाम में हुई बड़ी बैठक में निर्णय ले लिया। रतलाम ने त्योहार व तिथि को लेकर देश को दिशा दे दी है।
यह बात श्रृंगेरी मठ के दण्डी स्वामी आत्मानन्द सरस्वती ने कहे। दंडी स्वामी शक्ति नगर मानस धाम में तिथि-त्योहार पर चिंतन-मंथन को लेकर आयोजित सतों व पंचांङ्गकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अखंड ज्ञान आश्रम के संत स्वामी देवस्वरूपानंद में कहा कि तिथि त्योहार को लेकर संशय स्थिति का सीधा असर आस्था श्रद्धा के साथ कहीं न कहीं मूल धरातल पर वैदिक कर्मकाण्ड पूजन पाठ करने वाले ब्राह्मणबन्धुओं व मंदिर में सेवारत पंडित विप्रबन्धुओं को वहन करना पड़ता है।
धर्मशास्त्र के आधार पर निर्णय किया
सिद्ध विजय पंचांग के निर्माता डॉ. विष्णुकुमार शास्त्री ने कहा कि विक्रम संवत 2082 शाके 1947 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र कृष्ण अमावस्या तक ( 30 मार्च 2025 से 19 मार्च 2026 ) तक के प्रमुख प्रमुख तिथि पर्वो पर शास्त्रीय विवेचना करते हुए बैठक में बहुमत के आधार पर सर्वमान्य निर्णय लिया गया है। वासंती नवरात्र, नवचान्द्र संवत्सर आरंभ ज्योतिष दिवस 30 मार्च से होगा। 31 मार्च को गणगौर पूजा की जाएगी। सर्वजनहित में सभी व्रत पर्वो को एक मत रूप से मनाने के लिए धर्मशास्त्र के आधार पर निर्णय किया है। बैठक में कालचक्र पंचांग के निर्माण कर्ता रमेश पंड्या ने भविष्य में तिथि त्योहार को लेकर उत्पन्न हो रही स्तिथि के समाधान पर अपने विचार रखें।
यह रहे बैठक में उपस्थित
बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ की गई। इसमें वैदिक जाग्रति ज्ञान-विज्ञान पीठ के संस्थापक, अध्यक्ष पं.चेतन शर्मा, ज्योतिष शिक्षण जन कल्याण समिति अध्यक्ष पं.जितेंद्र नारायण नागर (सैलाना), पं.जीवन पाठक (जड़वासा) अभा पुजारी महासंघ के जिला अध्यक्ष पं. मुकेश शर्मा सहित पं. राजेश पाण्डेय, पं. अशोक वशिष्ठ, पं. ओमप्रकाश शर्मा, पं. मुकेश शर्मा, पं. महेश शर्मा, पं. गोपाल मेहता, पं. ओमप्रकाश उपाध्याय, पं. संजय मिश्रा, पं. आशीष मिश्रा, पं. जितेंद्र शिकारी, पं.राजेश व्यास, पं. विजय उपाध्याय, पं. सुरेन्द्र शर्मा आदि बैठक उपस्थित रहे।
अप्रैल 2025 के पर्व
5 श्री दुर्गाअष्टमी
6 श्री रामनवमी
10 महावीर जयंती जैन
12 श्री हनुमान जन्मोत्सव
24 वरुथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
29 परशुराम जयंती, बहुमत के आधार पर शास्त्रीय धर्म निर्णय के अनुसार जयंती
30 अक्षय तृतीया
मई माह
2 आद्य शंकराचार्य जयंती
11 श्रीनृसिंह जयंती
12 वैशाख पूर्णिमा
27 शनि जयंती
जून माह
5 गंगा दशहरा, बटुक भैरव जयंती
6 निर्जला एकादशी स्मार्त
7 निर्जला एकादशी वैष्णव
10 वट सावित्री व्रत
21 सजला एकादशी व्रत स्मार्त
22 सजला एकादशी वैष्णव
26 गुप्त नवरात्र प्रारंभ
27 जगदीश रथ यात्रा
जुलाई माह
4 गुप्त नवरात्र समाप्त, भडली नवमी
6 देवशयनी एकादशी
10 गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा
11 श्रावण मास आरंभ
21 कामदा एकादशी
24 हरियाली अमावस्या
29 नाग पंचमी
अगस्त माह
9 श्रावणी उपाकर्म, ऋषि तर्पण, रक्षाबंधन
16 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
17 गोगा नवमी
23 शनैश्चरी अमावस्या, कुशोत्पाटिनी अमावस्या
25 रामदेव दूज
26 हरतालिका तीज, सामवेदी उपाकर्म
27 श्री गणेश चतुर्थी पार्थिव गणेश स्थापना
28 ऋषि पंचमी
31 राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ
सितंबर माह
1 भागवत सप्ताह शुरू
2 तेजा दशमी
3 ढोल ग्यारस
6 अनंत चतुर्दशी व्रत पार्थिव गणेश विसर्जन
7 श्राद्ध पक्ष आरंभ, भागवत सप्ताह पूर्ण, दिन 12.58 से चंद्रग्रहण सूतक आरंभ, पूर्णिमा
21 सर्वपितृ अमावस्या
22 शारदीय नवरात्र आरंभ घट स्थापना, अग्रसेन जयंती
30 दुर्गा महाअष्टमी
अक्टूबर माह
1 महानवमी
2 विजयादशमी दशहरा
3 पापांकुशा एकादशी
6 शरद पूर्णिमा
7 वाल्मीकि जयंती
10 करककरवाश्रीसंकट चतुर्थी व्रत
17 गोवत्स द्वादशी
18 धनतेरस
19 रूपचतुर्दशी
20 दीपावली महालक्ष्मी पूजन
22 गोवर्धन पूजन अन्नकूट
23 भाई दूज यम द्वितीया
30 गोपाष्टमी आंवला नवमी
नवंबर माह
1 देव उठानी एकादशी स्मार्ट
5 गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा
12 काल भैरव अष्टमी
दिसंबर माह
1 गीता जयंती
4 दत्तात्रेय जयंती
जनवरी 2026
14 मकर संक्रांति
18 मौनी अमावस्या
19 गुप्तनवरात्र आरंभ
फरवरी माह
1 दाण्डारोपिणी पूर्णिमा
15 महाशिवरात्रि
मार्च माह
2 होलिका दहन
3 धुलेण्डी, चंद्रग्रहण
8 रंग पंचमी
10 शीतला माता पूजन
13 दशा माता पूजन
19 विक्रम संवत 2082 पूर्ण
Published on:
17 Mar 2025 11:16 pm