4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Crime: छत पर सोता रहा परिवार, नीचे से चोर उड़ा ले गए 50 हजार, गांव में मचा हड़कंप!

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छत पर सो रहे परिवार के घर में चोरों ने सेंध लगा दी। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर अलमारी से 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए।

Thieves broke in stole cash worth 50 thousand rupees in rampur UP
UP Crime: छत पर सोता रहा परिवार | Image Source - Social Media

Thieves broke in stole cash worth 50 thousand rupees in rampur UP: यूपी के रामपुर जिले के हसनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धावनी गांव में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कपड़े व्यापारी के घर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे, और उसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी से 50 हजार रुपये की नकदी ले उड़े। चोरी की जानकारी सुबह होने पर हुई, जब घर का सामान बिखरा मिला।

व्यापारी परिवार छत पर सो रहा था

जानकारी के अनुसार, धावनी गांव निवासी विजयपाल साप्ताहिक बाजारों में कपड़े की दुकान लगाते हैं और अपने परिवार के साथ दोमंजिला मकान में रहते हैं। मंगलवार की रात वे अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी, मां ज्ञानो देवी, बच्चों और भाई-बहनों के साथ छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मकान की दूसरी मंजिल की खिड़की को तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया।

अलमारी से उड़ा ले गए 50 हजार रुपये

चोर बेहद शातिर तरीके से घर की तलाशी लेते हुए सीधे उस अलमारी तक पहुंचे, जिसमें नकदी रखी हुई थी। उन्होंने अलमारी के ताले तोड़े और उसमें रखे 50 हजार रुपये चुरा लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए, जबकि परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सुबह दिखा बिखरा हुआ घर तो उड़े होश

सुबह जब घर के लोग जागे और नीचे आए तो देखा कि घर का सामान बुरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी और ताले टूटे हुए थे। नकदी गायब देखकर परिवार के होश उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

पुलिस ने की जांच, तहरीर का इंतज़ार

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने पूरे घटनास्थल का मुआयना किया और गृहस्वामी विजयपाल से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

ग्रामीणों में दहशत, गश्त बढ़ाने की मांग

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी घर में इस तरह सेंध लगाकर चोरी की गई हो। लोगों ने पुलिस से इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।