5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजसमंद में CDEO का बड़ा आदेश, 13 स्कूल के 22 कमरे और दो किचन शैड होंगे जमींदोज

Rajsamand News : झालावाड़ हादसे के बाद शिक्षा महकमा अब अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में राजसमंद ब्लॉक के 13 स्कूलों में 22 कमरे और 2 किचन शैड जमींदोज किए जाएंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Rajsamand CDEO Big order 13 schools 22 rooms and two kitchen sheds demolished
फाइल फोटो पत्रिका

Rajsamand News : झालावाड़ में हुए हादसे के बाद शिक्षा महकमा अब अलर्ट मॉड पर आ गया है। इसी कड़ी में राजसमंद ब्लॉक 13 स्कूलों में 22 कमरे और 2 किचन शैड जमींदोज किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने देर शाम आदेश जारी किए हैं।

संस्था प्रधान की होगी व्यवस्था की जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग ने एसडीएमसी, एसएमसी ने कमरों को जमींदोज करने की सिफारिश की थी। इस पर विभाग के इंजीनियरों ने इसकी पड़ताल पर अभिशंषा की है। आदेश में स्पष्ट किया है कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए कक्षा-कक्षों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।

किसी प्रकार के संसाधन देय नहीं

सीडीईओ ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इस संबंध में कार्यवाही एसएमसी, एसडीएमसी द्वारा संपादित की जाएगी। जिसके लिए परियोजना की ओर से किसी प्रकार के संसाधन देय नहीं होंगे।

इन स्कूलों में जमींदोज होंगे कमरे

राजसमंद ब्लॉक के राउप्रावि डिप्टी में चार, राउमावि राज्यावास में दो कक्षाकक्ष मय बरामदा, राउप्रावि भुडाण (पूठोल) में दो कक्षाकक्ष, राउमावि वणाई दो कक्षाकक्ष मय बरामदा, राउप्रावि सादडा (वणाई) में एक कक्षा-कक्ष, राउप्रावि भीलबस्ती ओडिया (वणाई) एक शौचालय, राउप्रावि निचला सादडा में किचन शैड, राउप्रावि काडा 01 किचन एवं 01 स्टोर रुम, राबाउमावि पिपली आचार्यन में तीन कक्षाकक्ष, राप्रावि धर्मावतों की रहट में एक रसोई घर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आसोटिया में किचन शैड, राप्रावि रोजगट्टी (खटामला) एक कक्षा कक्ष, राउमावि खटामला में तीन कक्षा कक्ष जमींदोज किए जाएंगे।