नाथद्वारा. शहर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस ने एक और अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार रात नगर थाना पुलिस ने एक युवक को 25 ग्राम एमडीएमए नामक प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया। पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई नाथद्वारा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गश्त और नाकेबंदी के तहत की गई, ताकि इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।
थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार पुलिस को पहले से सूचना थी कि घोड़ाघाटी-देलवाड़ा मार्ग से एक संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर मादक पदार्थ की खेप लेकर नाथद्वारा की तरफ आने वाला है। इसी के आधार पर बुधवार रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर लालमादड़ी क्षेत्र में स्थित एक होटल के पास नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में घोड़ाघाटी की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस ने इशारा कर बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने रुकने के बजाय बाइक मोड़ी और भागने की कोशिश करने लगा। तब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी की और कुछ दूरी पर ही संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया।
युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 25 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। यह पदार्थ वर्तमान में युवाओं में नशे के लिए तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके सेवन से गंभीर शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव होते हैं।
पुलिस ने युवक की बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं ताकि जांच के दौरान यह पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं और यह खेप कहां सप्लाई की जानी थी।
थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रठूंजना, थाना देलवाड़ा निवासी मुकेश (25) पुत्र दूदाजी डांगी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह मादक पदार्थ कहां से खरीदा, किसे सप्लाई करना था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
आगे की जांच श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना के थानाधिकारी मोहन सिंह को सौंपी गई है। अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्षेत्र में सक्रिय तस्करी के नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी अहम सुराग मिलेंगे।
पुलिस की इस कार्रवाई को सफल बनाने में गठित टीम की सतर्कता और तत्परता अहम रही। इस टीम में एएसआई भगवत सिंह, हेड कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, हंसराज, श्रवण कुमार, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल शंभुप्रताप सिंह, कांस्टेबल मदन सिंह, सुभाषचंद्र, ओमाराम, विक्रमसिंह और गजेंद्र प्रसाद शामिल थे।
साइबर सेल की टीम मोबाइल डेटा की जांच कर यह भी पता लगाएगी कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल में किन लोगों से संपर्क हुआ है और किन जगहों पर वह पहले आ-जा चुका है।
नाथद्वारा पुलिस द्वारा हाल के दिनों में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्त रुख अपनाया गया है। इससे पहले भी थाना क्षेत्र में कई युवकों को गांजा, स्मैक व अन्य मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के नशे के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगरवासियों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके और तस्करी के इस अवैध धंधे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
Published on:
01 Aug 2025 11:33 am